Aus vs India 1st Test Tim Paine Statement about Virat Kohli
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। दोनों ही टीमें तैयार है इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए।

अभी भारत का पहला टेस्ट शुरू भी नही हुई कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भी अब सामने आए है जिसमे उन्होंने कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा है कि इसमे कोई दो राय नही की कोहली एक महान बल्लेबाज है। उनके पास बल्लेबाजी करने की शानदार क्षमता उपलब्ध है। लेकिन हम भी चाहेगे की इस बार विराट कोहली को ज्यादा रन बनाने से रोका जाए।
Australia captain Tim Paine on rival skipper Virat Kohli, and how the Aussies will approach India's talisman this summer #AUSvIND pic.twitter.com/aKtlJPk8i4
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 2, 2018
टिम ने बताया कि हमारे पास सबसे ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी अटैक है ,हेजलवुड, स्टार्क और कमिंस जैसे तेज गेंदबाज इस बार मजबूत भारतीय बल्लेबाजी को इतने मौके नही देंगे रन बनाने के लिए। चलिये ये सब तो आने वाली टेस्ट सीरीज में पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी मे है। पर एक बात जरूर है कि विराट कोहली के बल्ले से निकलने वाले रनों को रोकना मुश्किल ही नही नामुमकिन है।