ICC Womens World Twenty20 के Schedule की हुई घोषणा, Ind vs Pak मैच 11 November 2018 को
ICC Womens World Twenty20 का ऐलान आज कर दिया गया है, वेेे Westindies होने वाले इस महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मे होगा ये मैच गुयाना में खेला जाएगा इसके इलावा पहले ही दिन पाकिस्तान महिला क्रिकेट, वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम भी अपने अपने मैच खेलते दिखेंगी।
महिला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट की आयी डेटशीट

इस महिला वर्ल्ड टी20 के सभी मैच वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया, गुयाना, बर्बोदस और एंटीगुआ में खेले जाएंगे। इस महिला वर्ल्ड टी20 की शुरुआत 9 नवम्बर 2018 से होगी जो कि 24 नवंबर तक चलेगा ये टूर्नामेंट। इस महिला वर्ल्ड टी20 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमे शामिल देश है भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम। इसके इलावा बाद में दो क्वालीफायर टीम बाद में आगे जुड़ेगी। 7 से 14 जुलाई तक नीदरलैंड्स में होने वाले क्वालीफायर मैचों से इसका पता चल जाएगा।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 11 नवम्बर से
इस महिला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 9 नवम्बर को न्यूज़ीलैंड के साथ होगा, वही 11 नवंबर को पाकिस्तान से, और इसके बाद 15 नवंबर को इस वर्ल्ड टी20 में क्वालीफाई करने वाली टीम नंबर 2 से होगा। वही भारत का चौथा और आखिर मैच टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। आपको बतादे की वेस्टइंडीज पहले ही इस महिला वर्ल्ड टी20 के खिताब को अपने नाम कर चुका है पिछली बार।
Check out more Sports Update : FIFA World Cup 2018
Team Name :
India, South Africa, England, Pakistan, Westindies, Sri Lanka, New Zealand and Australia and two qulaifier team
भारतीय महिला टी20 की कप्तान harmanpreet kaur ने इस announcement के बाद कहा है कि उनकी टीम इस महिला वर्ल्ड टी20 के लिए तैयार है। और जैसा महिला विश्व कप में प्रदर्शन किया था उसी को आगे बढ़ाते हुए इस टूर्नामेंट में जीतेंगे भी।