Indw vs Engw T20 Semfinal में इस बड़ी खिलाड़ी को क्यों रखा गया बाहर
महिला विश्व कप टी20 में आज सेमीफाइनल मैच जो कि खेला गया भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मे।

लेकिन इस मैच में इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ी। इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
लेकिन इसके साथ साथ विश्व के सबसे बेस्ट बल्लेबाज और खिलाड़ी मिताली राज को ही इस सेमीफाइनल मैच से बाहर बिठा कर रखा।

इस खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना भी पड़ा। जब पूरी टीम सिर्फ 112 रन बनाकर आल आउट हो गयी। एक समय भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन था
लेकिन फिर पता नही क्या हुआ कि पूरी टीम एक के बाद एक आउट होती रही है और सिर्फ अगले 23 रन पर भारतीय टीम के 8 विकेट गिर चुके थे। लेकिन अगर मिताली राज होती तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी में और भी स्कोर जुड़ सकते थे।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजी जो इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही, वो आज के सेमीफाइनल में दिशाहीन दिखी। आज पूनम यादव, हेमलता, राधा और दीप्ति की गेंदबाजी देखकर लगा ही नही की ये वही टीम है
जिसने इस वर्ल्ड कप में सबको पछाड़ दिया था। फिलहाल हरमनप्रीत कौर और कोच रमेश पंवार के लिए ये एक गलत निर्णय काफी भारी पड़ गया है