Pak Media Reaction on Chesteshwar Pujara 123 run vs Australia
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन आज भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 250 रन बना लिए है। लेकिन आज मैच का मुख्य आकर्षण रहे चेतश्वर पुजारा, जिन्होंने 123 रन बनाकर भारत की लाज रख ली नही तो बाकी बल्लेबाजो ने तो कोई कसर नही छोड़ी थी। इस मैच से पहले जैसे कहा गया था कि यहाँ मुक़ाबला है भारतीय बल्लेबाजी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के बीच मे।

ऐसा ही नजारा देखने को भी मिला जब शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो ने भारतीय बल्लेबाजो की कमियों को पकड़ते हुए ऐसी जगह गेंदबाजी की जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज अपने आप गलतियां करते गए और विकेट गवाते गए। 41 रन होते होते भारतीय टीम के टॉप 4 प्लेयर्स वापस पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद अश्विन और पुजारा ने शानदार धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचा दिया

लेकिन 62 रन की पार्टनरशिप के बाद अश्विन 25 रन बनाकर आउट हो गए। फिर भी एक छोर पर पुजारा डटे रहे एक दीवार की तरह और अपना शतक भी पूरा किया। पुजारा 123 रन बनाकर कमिंस के शानदार थ्रो की वजह से रन आउट ही गए। लेकिन अपनी इस बेस्ट टेस्ट इंनिंग से पुजारा ने पाकिस्तान से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक सब का दिल जीत लिया।
Also Read This Unique Gift For Friends
खासकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग तो पुजारा की शानदार बल्लेबाजी के फैन भी बन गए। और सोशल मीडिया पर उन्होंने पुजारा की जमकर तारीफ की। जिस तरह से पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई खतरनाक गेंदबाजी का अकेले सामना किया और रन भी बनाए वो वाकई काबिले तारीफ बात है।