Thugs Of Hindostan Trailer Released, 8 november को होगी फ़िल्म रिलीज़
YashRaj Films के लिए यहाँ क्लिक करें
काफी समय से एक चर्चित फिल्म, जिसका बेसब्री से सबको इंतज़ार था। जी हां दोस्तो हम बात कर रहे है फ़िल्म Thugs Of Hindostan की। यशराज बैनर में बनी इस फ़िल्म का आज ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। और रिलीज़ होते है इस फ़िल्म के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है

इस फ़िल्म में आपको दिखेंगे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ और साथ मे फातिमा सना शेख। इस फ़िल्म को लिखा है इस फ़िल्म के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य जी ने। यश राज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने इस फ़िल्म को दीवाली पर लांच करने का फैसला किया है।
Cricket Upsates : Asia Cup 2018 India vs Bangladesh Final
यानी कि 8 नवंबर 2018 को भारत और दुनिया भर में इस फ़िल्म को देखने के लिए ज़बरदस्त भीड़ रहने वाली है। क्योंकि कोई भी अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा के शानदार अभिनय को मिस नही करना चाहेंगे। तो दोस्तो अभी तो आप ट्रेलर का मज़ा लीजिए और आने वाली 8 नवंबर को इस फ़िल्म को अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ देखना मत भूलियेगा। क्योंकि ऐसी शानदार फ़िल्म और सितारे कभी कभी एक साथ इकठ्ठे देखने को मिलते है। फ़िल्म का ट्रेलर ही देख कर आपको पता चल जाएगा कि फ़िल्म कितनी शानदार होगी।