Virat Kohli scored 23rd Test Century against England in 3rd Nottigham Test
भारत और इंग्लैंड के बीच मे चल रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट जीवन का 23वा शतक ठोक डाला। आज भारत की तरफ से विराट कोहली ने एक बार फिर सब दिग्गजो के मुंह पर ताला लगा दिया जो उनके प्रदर्शन को लेकर काफी बातें कर रहे थे।

Live Score Cric Buzz
इंग्लैंड के गेंदबाजो को आज कुछ समझ नही आ रहा था कि विराट कोहली को कैसे संभाला जाए। लेकिन विराट कोहली जो इस टेस्ट मैच की पहली इंनिंग में 97 रन बनाकर आउट हो गए तो उन्होंने आज ये गलती नही की और सेंचुरी लगाकर ही दम लिया।
आज 23वी सेंचुरी लगाते ही कोहली ने काफी सारे रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए। जिसमे कप्तानी के रूप में 16 शतक कोहली लगा चुके है और इस लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर आ गए है। इससे पहले ग्रीम स्मिथ 25 और रिकी पोंटिंग 19 शतक लगा चुके है।
इसके इलावा 2014 की टेस्ट सीरीज के बाद कोहली ये सारे रन बना चुके है इंग्लैंड के खिलाफ
40, 49*, 167, 81, 62, 6*, 235, 15, 149, 51, 23, 17, 97, 103
1095 runs वो भी 91.25 की शानदार औसत से 14 इंनिंग में (4*100 & 4*50)
दोस्तो क्या लगता है विराट कोहली जल्दी ही सचिन के सारे रिकार्ड्स तोड़ डालेंगे या नही